1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. सेंसेक्स में आई 692 अंक की उछाल, हरे निशान पर बंद हुआ बाजार

सेंसेक्स में आई 692 अंक की उछाल, हरे निशान पर बंद हुआ बाजार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सेंसेक्स में आई 692 अंक की उछाल, हरे निशान पर बंद हुआ बाजार

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया है। और आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 267 फीसदी की बढ़त के साथ 26674.03 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ नेशल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 7801.05 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंक्टोरियल इंडेक्स की तरफ देखे तो, आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया मेटल, फार्मा, पीएसयू बंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

वहीं, दिग्गज शेयरों की तरफ देखे तो, आज इंफोसिस, अडाणी पोर्ट्स, ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड. इंप्राटेल, आईटीसी, जी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, आईओसी और एचडीफसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

गौरतलब हो कि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1271.39 अंक की बढ़त के साथ 27252.39 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 47 अंक यानी 5.48 फीसदी की बढ़त के साथ 8027.25 के स्तर पर खुला था। हालांकि मार्केट में दिनभर उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...