1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी का एक और कमाल, मां बनने के बाद भी…

हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी का एक और कमाल, मां बनने के बाद भी…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी का एक और कमाल, मां बनने के बाद भी…

नई दिल्ली : हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी को कौन नहीं जानता, लेकिन जो इन्हें जितना जानता हैं वो उन्हें और जानना चाहता हैं। जानना भी क्यों ना चाहें क्योंकि एक बार जो इन्हें देख लेता हैं, वो इनके फैन हो जाता है। इनके मतलब इनके डांस के। आपने सपना का तो वो डांस देखा ही होगा, जिससे इन्हें हरियाणवी ही नहीं बॉलीवुड जगत में हलचल मचा दी, जिस गानें के बोल थे। मेरे आंखों या सा काजल।

अब हम बात कर रहें हैं सपना चौधरी के एटीट्यूड की। अब आप सोच रहे होंगे सपना चौधरी के एटीट्यूड की, तो हां, क्योंकि हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी हाल हीं में मां बनी है। जिससे लोगों को ये उम्मीद थीं की सपना कुछ दिनों तक तो सोशल मीडिया या किसी तरह के वीडियो शूट से दूर रहेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और सपना के इस वीडियो ने एक बार फिर उनके फैंस को अपना दिवाना बना दिया।

सपना चौधरी वीडियो

सपना चौधरी ने अपने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो ग्रे कलर की शूट में नजर आ रही है। और वे स्वीमिंग पुल के पास खड़ी नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा हैं की रानी की तरह चलों। आपको बता दें कि सपना के इस वीडियो को लगातार देखा जा रहा है, क्योंकि इस वीडियो में उनके चलने का स्टाईल और उनका एटीट्यूड बेहद ही कमाल का है। और खासकर वो लड़कियों वाले नखरें, यानी की एटीट्यूड वाले। अगर आप भी सपना के फैंस हो तो आप भी जरूर सपना के इस वीडियो के कायल होंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी चटक-मटक और नलका गानें से धमाल मचा चुंकी है, जिसमें वो पुराने अंदाज में ही नजर आ रही है। और गानें में तो सनी पाजी भी नजर आते हैं, जो उनके फैंस को बेहद ही पंसद आया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...