1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. सना खान ने हाथों में लगवाई पिया के नाम की मेहंदी, सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट

सना खान ने हाथों में लगवाई पिया के नाम की मेहंदी, सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सना खान ने हाथों में लगवाई पिया के नाम की मेहंदी, सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान अपने अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। इन दिनों सना खान अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। सना खान ने हाल ही में गुजरात के मुफ्ती अनस सैयद से शादी की है।

हाल ही में सना खान ने अपनी मेहंदी से जुड़ा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दोनों हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगवाकर शर्माती नजर आ रही हैं।

सना खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका जबरदस्त अंदाज देखने लायक है। एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

सना खान ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मेहंदी…” एक्ट्रेस के वीडियो को लेकर फैंस भी खूब तारीफें कर रहे हैं। वीडियो में सना खान का लुक भी काफी खूबसूरत लग रहा है। मेहंदी के समय सना खान ने ऑरेंज सूट और पिंक दुपट्टा ओढ़ा हुआ है, जिसमें उनका लुक भी काफी खूबसूरत लग रहा है।

एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के अलावा मेहंदी से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें उनका लुक वाकई में देखने लायक था। सना खान की इन तस्वीरों और वीडियो को फैंस से भी खूब प्यार मिल रहा था। सना खान ने इससे पहले अपने वलीमे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किये थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...