रिपोर्ट:पायल जोशी
नई दिल्ली : दशहरा के साथ ही दुर्गा पूजा का समापन हो गया है। इसके बाद अब लोग दिवाली की तैयारी में लग गये है। घर की साफ-सफाई के साथ ही रंग-रोपन तक। लेकिन अभी भी कुछ लोगों की दशहरा की खुमारी नहीं उतरी है और वो अब भी माता के जयकारे के साथ झूम रहे है। इसी बीच ऐसे कई वीडियो बी वायरल हुए जिसमें कुछ वीडियो ने जहां लोगों को दहशत में डाला। वहीं कुछ वीडियो ने लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया।
आपको बता दें कि एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को खुश कर दिया है। बता दें कि इस वीडियो में रावण नाचते हुए दिखाई दे रहा है। वैसे तो रावण’ का ये वीडियो पुराना है, लेकिन ट्विटर पर यह एक बार फिर से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियो पंजाब के किसी रामलीला का है, जिसमें रावण की वेशभूषा में एक व्यक्ति पंजाबी गाने पर भांगड़ा कर रहा है।
वीडियो में रामलीला का किरदार निभाने वाले लोग जिन्होने अलग तरह के वेशभूषा धारण किए हुए हैं, और अचानक से एक पंजाबी गाना बजता है, और रावण समेत सभी किरदार भांगड़ा डांस करने लग जाते हैं। भीड़ का मनोरंजन करने के लिए रावण का किरदार निभाने वाला शख्स पंजाबी सॉन्ग ‘मित्र दा ना चलदा’ पर नाचने लगता है। बता दें की उसके पास एक बंदूक भी होती है, जिसे वो एक्ट के दौरान नीचे रख देता है।
रामलीला में मौजूद दर्शक रावण की जय-जयकार करते हुए नजर आते हैं। वीडियो में, इस दौरान उनके साथ के किरदार भी मंच पर नाचते हुए देखे जा सकते हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को अदनान अली खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, और 25,000 से ज्यादा बार देखा गया और 200 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। लोग इस वीडियो का भरपूर आनंद ले रहे हैं और प्रफुल्लित करने वाला भांगड़ा पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इसने सबका दिल को छू लिया है और जिसे मैंने आज देखा उसने मेरा दिन बना दिया है।
Kralao Punjab vichRamayanpic.twitter.com/f3MxQZQhjM
— ਅਦਨਾਨਅਲੀਖਾਨ( عدنان علی خان ) (@AdnanAliKhan555) October 13, 2021