1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. जया बच्चन के थाली वाले बयान पर बोले रणवीर शौरी : हमे तो सिर्फ टुकड़े फेंके जाते हैं

जया बच्चन के थाली वाले बयान पर बोले रणवीर शौरी : हमे तो सिर्फ टुकड़े फेंके जाते हैं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जया बच्चन के थाली वाले बयान पर बोले रणवीर शौरी : हमे तो सिर्फ टुकड़े फेंके जाते हैं

राज्यसभा सांसद जया बच्चन के द्वारा राज्यसभा में रवि किशन की आलोचना में दिए गए बयान की चारों और निंदा हो रही है। उन्होंने रवि किशन का नाम लिए बिना कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते है।

अब उनके इस बयान के बाद कंगना ने भी उनके ऊपर ट्वीट करके निशाना साधा था वहीं अब अभिनेता रणवीर शौरी ने भी ट्वीट के जरिए अपने मन की बात कही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए थाली वाले बयान पर तंज कसा है।

उन्होंने लिखा है कि थालियाँ सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ़ टुकड़े। अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है।  जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते।

आपको बता दे कि 14 जून को सुशांत की मौत के बाद से ही जांच जारी है लेकिन अभी तक एजेंसी किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है। हालांकि जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आया है।

जाँच में निकल कर आया है कि रिया और उनके दोस्त मिलकर सुशांत को ड्रग्स देते है। इस वक्त रिया समेत 8 लोग एनसीबी की हिरासत में है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...