कुछ दिनों की राहत के बाद कोरोना ने फिर एक बार रानीखेत में दस्तक दे दी है। रानीखेत में आठ लोगों कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सदर बाजार स्थित श्रीधर गंज में एक ही परिवार के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई। इनमें से दो लोगों को कोविड सेंटर अल्मोड़ा और तीन लोगों को मजखाली भेजा गया है उधर पीपलखंड में भी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि पिलखोली बैरियर पर उसका सैंपल लिया गया था। तहसील के सुदूर मुझोली में भी दो बुजुर्गों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें भी कोविड सेंटर अल्मोड़ा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीधर गंज में सोमवार और मंगलवार को भी सैंपलिंग होगी। घनी आबादी और लोगो के घर पास पास होने के कारण प्रशासन के सख्ती बरती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ वहां मोहल्ले के लोगों के सैंपल लेने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मरीज दुकानदार होने के कारण उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश कर उनका कोरोना टेस्ट करवा रही है।