1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. BiggBoss14 के घर में इमोशनल हुई राखी सावंत, आज से कीमोथेरेपी शुरू…

BiggBoss14 के घर में इमोशनल हुई राखी सावंत, आज से कीमोथेरेपी शुरू…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
BiggBoss14 के घर में इमोशनल हुई राखी सावंत, आज से कीमोथेरेपी शुरू…

नई दिल्ली : बिग बॉस-14 के घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत लगातार अपने हरकतों से सुर्खियों में बनी हुई है, जिसे लेकर कई बार वो बिगबॉस14 के अन्य सदस्यों के निशानों पर भी आ चुकी है। हालांकि इसके बावजूद भी वो लगातार लोगों को एंटरटेन करती नजर आती है। आपको बता दें कि बिगबॉस14 के एक एपीसोड के दौरान राखी सावंत काफी इमोशनल नजर आई थी, जिसकी वजह उनकी मां थीं, क्योंकि उनकी मां को ट्यूमर हो गया हुआ है, जो अब कैंसर का रूप ले चुका है।

बता दें कि इस घटना की जानकारी राखी के भाई राकेश सावंत ने बीबी14 के घर के अंदर दी। उन्होंने बताया कि उनकी मां अस्पताल में हैं और उन्हें  ट्यूमर था जो कि कैंसर का रूप ले चुका है। ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि कीमोथेरेपी आज से शुरू होगी।

हाल ही में, पारिवारिक सप्ताह के दौरान राखी ने अपनी मां से मुलाकात की। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपने भाई से बातचीत की। इस दौरान वो इमोशनल हो गई। क्योंकि उन्होंने देखा कि उनकी माँ अस्पताल में भर्ती थी। जब इस बाबत राकेश से यह पूछा गया कि राखी को इसके बारे में पता है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि हां, उन्होंने बिग बॉस 14 के निर्माताओं को इसके बारे में बताया है और उन्होंने शनिवार को राखी को भी इस बारे में सूचित किया है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां राखी को विजेता के रूप में देखना चाहती हैं और वह चाहती हैं कि वह घर के अंदर रहें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...