रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
नई दिल्ली : बिग बॉस 14 के फिनाले की तारीख नज़दीक आ रही है । जिसके चलते बिग बॉस शो में अब बचे हुए कंटेस्टेंट की इच्छा पूरी करने में लगे हुए हैं । लेकिन इस इच्छा पूर्ति के चलते राखी की जिंदगी का एक बड़ा खुलासा हुआ है । राखी ने कुछ ऐसा ऐलान किया कि लोग सुनकर हैरान रह गए । फिलहाल राखी बिग बॅास के घर में हैं, जहां वो लोगों का खूब मनोरंजन कर रही हैं ।
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस ने घरवालों को उनकी एक दिली ख्वाहिश पूरी करने का ऑफर दिया था । लेकिन इसके बदले उन्हें एक मुश्किल टास्क दिया गया । जिसमें घर के मेंबर को अपनी ख्वाहिश पूरी करने के बदले में एक इमोशन से जुड़ी चीज को नष्ट करनी थी । इस टास्क के तहत राखी से कहा गया कि उन्हें अपने पति की भेजी हुई चिट्ठी फाड़कर कूड़े में फेंकनी होगी । यह सुनकर राखी कहती हैं कि ‘वो मुझे जान कहते हैं, मैं अपने पति से प्यार करती हूं । मैंने दिल से शादी की है, लेकिन हम शादी के बाद 2 साल से मिले ही नहीं हैं । मुझे नहीं लगता कि मैंने एक खुशी भी पाई है उनसे ।’
राखी ने आगे कहा, ‘मेरा बॉन्ड रुबीना और अभिनव जैसा नहीं है । मुझे पहले पता होता तो मैंने उनसे शादी नहीं की होती ।’ साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वो शो से बाहर जाते ही शादी तोड़ देंगी । इसके अलावा राखी कहती हैं कि ‘मुझे हक नहीं है कि मैं एक औरत और एक बच्चे की जिंदगी अपने लिए खराब करूं । मुझे इस खत की जरूरत नहीं है । मेरे पति ने कुछ भी नहीं दिया है, जो एक पत्नी को मिलना चाहिए एक पत्नी का हक गहनों पर ही खत्म नहीं हो जाता है ।’