राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तिरुमला में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। तिरुमला के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश की प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ एयर इंडिया वन-बी777 विमान के उद्घाटन उड़ान के जरिए चेन्नई के लिए सुबह रवाना हुए।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि तिरुपति के पास स्थित रेनीगुंटा हवाई अड्डे पर आने के बाद राष्ट्रपति तिरुचानुर में देवी श्री पद्मावती के मंदिर में प्रार्थना करेंगे। इसके बाद वह दोपहर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर जाएंगे। राष्ट्रपति कोविंद आज पांच घंटे की आध्यात्मिक यात्रा पर यहां पहुंचेंगे।
The President commends the pilots, crew members and the entire team of @airindiain and @IAF_MCC for operating the state-of-the-art aircrafts and facilitating VVIP movements within India and on state visits abroad. pic.twitter.com/wOV2afBHaa
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 24, 2020
उन्होंने ने बताया कि कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीर्ष अधिकारियों और अन्य लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई। और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी और राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन कुछ घंटे पहले यहां आ जाएंगे और हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए खरीदे गए दो बोइंग-777 विमान तैयार हैं। भारत को मिलने वाले इन दो नए विमानों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की उड़ान के लिए किया जाएगा, जिसे वायु सेना के पायलट उड़ाएंगे। एयर इंडिया वन विमान कई तरह की खूबियो से लैस है।