1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तिरुपति बालाजी मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तिरुपति बालाजी मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तिरुपति बालाजी मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तिरुमला में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। तिरुमला के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश की प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ एयर इंडिया वन-बी777 विमान के उद्घाटन उड़ान के जरिए चेन्नई के लिए सुबह रवाना हुए।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि तिरुपति के पास स्थित रेनीगुंटा हवाई अड्डे पर आने के बाद राष्ट्रपति तिरुचानुर में देवी श्री पद्मावती के मंदिर में प्रार्थना करेंगे। इसके बाद वह दोपहर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर जाएंगे। राष्ट्रपति कोविंद आज पांच घंटे की आध्यात्मिक यात्रा पर यहां पहुंचेंगे।

उन्होंने ने बताया कि कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीर्ष अधिकारियों और अन्य लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई। और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी और राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन कुछ घंटे पहले यहां आ जाएंगे और हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए खरीदे गए दो बोइंग-777 विमान तैयार हैं। भारत को मिलने वाले इन दो नए विमानों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की उड़ान के लिए किया जाएगा, जिसे वायु सेना के पायलट उड़ाएंगे। एयर इंडिया वन विमान कई तरह की खूबियो से लैस है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...