1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Neeti Mohan ने दूसरी सालगिरह पर बतायी गुड न्यूज़, देखें तस्वीरें

Neeti Mohan ने दूसरी सालगिरह पर बतायी गुड न्यूज़, देखें तस्वीरें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Neeti Mohan ने दूसरी सालगिरह पर बतायी गुड न्यूज़, देखें तस्वीरें

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी

मुंबई : मशहूर सिंगर नीति मोहन आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं । बता दें कि नीति ने साल 2019 में एक्टर निहार पांडे से शादी की थी । दोनों की शादी को आज दो साल पूरे हो गए हैं । इस खास मौके पर नीति ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज भी शेयर की है । उन्होंने अपने हसबैंड के साथ फोटो शेयर करते हुए अनाउंस किया है कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है।

नीति मोहन ने इंस्टाग्राम पर चार फोटो शेयर की हैं । नीती फोटो में सिंगर अपना बेबी बंप प्लॉन्ट करती नज़र आयी । इन फोटोज में उनके पति निहार उन्हें ढेर सारा प्यार करते दिख रहे हैं। किसी फोटो में निहार नीति के बेबी बंप को किस कर रहे हैं । तो कभी उन्हें हग करते हुए । दोनों की फोटोज़ में उनके पैरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही है । फोटोज़ में नीति ने यैलो एंड व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए काफी कूल लुक दिया है । वहीं, निहार जीन्स और टी-शर्ट में नज़र आ रहे हैं ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NEETI MOHAN (@neetimohan18)

नीति ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों के साथ कैप्शन भी लिखा है । उन्होंने लिखा, ‘1+1= 3 होने वाली मम्मी और होने वाले पापा… ये अनाउंस करने के लिए हमारी दूसरी सालगिरह से बेहतर कोई दूसरा दिन नहीं हो सकता था’। सिंगर नीति मोहन के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं । साथ ही पोस्ट पर कमेंट कर गुड न्यूज के लिए उन्हें बधाई भी दे रहे हैं । इसके अलावा कई सेलेब्रिटी ने भी उन्हें बधाई दी । जिनमें म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी, ताहिरा कश्यप शामिल हैं ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...