1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा इस अंदाज में आई नजर, फैंस ने जमकर दी प्रतिक्रिया

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा इस अंदाज में आई नजर, फैंस ने जमकर दी प्रतिक्रिया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा इस अंदाज में आई नजर, फैंस ने जमकर दी प्रतिक्रिया

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा इन दिनों मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका यह शो टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप पर है। शूटिंग सेट से मदालसा शर्मा अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/CE6t9K1JY62/?utm_source=ig_embed

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा का एक वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं।

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती की पत्नी मदालसा शर्मा इस वीडियो में बेहतरीन एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं। वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि मदालसा शर्मा ने मिमोह चक्रवर्ती संग शादी रचाई है।

https://www.instagram.com/p/CGfCX_BJMph/

मदालसा काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं, वो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। मदालसा शर्मा इन दिनों पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में काव्या झवेरी का रोल निभा रही हैं। 13 जुलाई से ऑन एयर हुए इस शो में मदालसा के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है।

मदालसा शर्मा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था। मदालसा शर्मा और मिमोह चक्रवर्ती की शादी साल 2018 के जुलाई महीने में हुई थी।

मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म ‘फिटिंग’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘शौर्य’ में भी काम किया है। मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो यहां शेयर करती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...