1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. अमिताभ बच्चन, निम्रत कौर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में दी दिवाली की बधाई

अमिताभ बच्चन, निम्रत कौर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में दी दिवाली की बधाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अमिताभ बच्चन, निम्रत कौर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में दी दिवाली की बधाई

दीपावली के इस शुभ दिन पर हर जगह खुशियों की लहर है। वहीं देश में हर कोई एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के कई अभिनेतों ने भी दिवाली के दिन अपने फैंस को बधाई दी है। बॉलीवुड सितारों ने अपन फैंस के लिए शांति, समृद्धि की कामना करते हुए इन ट्वीट को लिखा है। आइए देखें सितारों ने किस अंदाज में दी अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं।

अमिताभ बच्चन हर साल दिवाली को बहुत धूम-धाम से मनाते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव सितारों में से एक हैं। अमिताभ बच्चन ने रोशनी से जगमगाई अयोध्‍या नगरी की तस्वीर शेयर की जहां बीते रोज 5.51 लाख दीयों से वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाया गया। वहीं इस पोस्ट के बाद अमिताभ के फैंस ने भी उन्हें खूब सारी बधाई दीं।

फिल्म सूरज पर मंगल भारी स्टार दिलजीत दोसांझ ने भी अपने अंदाज में फैंस को दिवाली की बधाई दी है। जहां एक्टर ने भांगड़ा करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दिलजीत ने लिखा ‘हैप्पी दिवाली ओए’

वहीं एक्ट्रेस निम्रत कौर ने दिवाली पर अपने फैंस के लिए एक खूबसूरत बात लिखी, एक्ट्रेस ने लिखा – “इस साल दीवाली विशेष रूप से परिवार के साथ मनाते हुए बेहद आनंद का एहसास हो रहा है। इस शुभ दिन का प्रकाश और प्यार सभी के लिए महान स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...