रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: बॉलिवुड इंडस्ट्री में शो मैन के नाम से मशहूर डॉयरेक्टर सुभाष घई अपनी फिल्मों के साथ-साथ बॉलिवुड अभिनेत्रियों के साथ काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे है। एक ऐसा ज़माना था जब कई सुपरस्टार सुभाष घई की फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर किया करते थे। ये कहना गलत नहीं होगा सुभाष घई कई ऐसे कलाकारों को अपनी फिल्म में काम देकर रातों रात स्टार से सुपरस्टार बनाया है।
इन्हीं स्टार में शामिल है अभिनेत्री महिमा चौधरी जिनको फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध में लाकर फिल्ममेकर सुभाष घई ने स्टार बना दिया था। घई ने फिल्म परदेश के चलते महिमा चौधरी को शाहरुख के अपोजिट कास्ट कर उस समय की सबसे कामयाब फिल्म अपने चाहने वालो को दी थी। और इस फिल्म की कामयाबी से महिमा चौधरी रातों-रात स्टार बन गयी थी। और कई फिल्ममेकरों के ऑफर महिमा चौधरी को आने लगे थे। पर कहते है कि सुभाष घई के कॉन्ट्रेक्ट की वजह से महिमा चौधरी दूसरे प्रोडक्शन की फिल्में साइन नहीं कर पा रही थी।
दरअसल, सुभाष घई जब भी किसी नए कलाकार को लॉन्च करते है तो उससे एक कॉन्ट्रेक्ट साइन करवा लेते थे जो कि अपनी कमाई का 3 फीसदी हिस्सा मुक्ता आर्ट को देगा और बाहर की फिल्म बगैर उनकी अनुमति के साइन नहीं कर सकता। फिल्म परदेश जब कामयाब हुई तो महिमा के पास भी बाहर बैनरों के कई ऑफर्स आने लगे ऐसे में महिमा चौधरी ने सुभाष घई के साथ अपने कान्ट्रेक्ट को तोड़कर कई फिल्में साइन करली और इस वजह से दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी थी।
कहते है कि बाद में महिमा ने सुभाष घई पर कास्टिंग काउच जैसे संगीन आरोप भी लगा दिये थे। लेकिन बाद में महिमा चौधरी ने इससे किनारा खींच लिया था।बहरहाल, महिमा चौधरी को बाहर की फिल्में तो मिली लेकिन परदेश जैसी कामयाबी उन्हें दुबारा नहीं मिल पायी।दाग औऱ धड़कन जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की तारीफ तो जरुर हुई लेकिन महिमा लीड एक्टर की दौड़ से धीरे-धीरे गायब सी होने लगी।