1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. जानिए कहां से पहुंची उत्तराखंड में लाखों की अवैद शराब…

जानिए कहां से पहुंची उत्तराखंड में लाखों की अवैद शराब…

उत्तराखंड में अवैध शराब के कारोबारियों का नेटवर्क कितना मजबूत है इसका नमूना शुक्रवार को पिथौरागढ़ में सामने आया। राजस्थान से तीन-तीन राज्यों की सीमा पार कर लाखों की अवैध शराब उत्तराखंड के सीमांत जिले तक पहुंच गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शराब पकड़ ली।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जानिए कहां से पहुंची उत्तराखंड में लाखों की अवैद शराब…

रिपोर्ट:पायल जोशी

उत्तराखंड में अवैध शराब के कारोबारियों का नेटवर्क कितना मजबूत है इसका  नमूना शुक्रवार को पिथौरागढ़ में सामने आया।  राजस्थान से तीन-तीन राज्यों की सीमा पार कर लाखों की अवैध शराब उत्तराखंड के सीमांत जिले तक पहुंच गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शराब पकड़ ली। पहाड़ पर नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। जिसके चलते राज्य के बाहर कम कीमत पर और तस्कर महंगे में बेचते हैं।

पहाड़ का युवा खासकर स्कूल कालेज के बच्चे इसकी गिरफ्त में अधिक हैं। एक तो पलायन ऊपर से युवाओं को नशा बर्बाद कर रहा है। बता दें कि पुलिस को जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब लाए जाने की सूचना मिली। अवैध शराब को पकडऩे के लिए एसओजी और गंगोलीहाट थाने की संयुक्त टीम गठित की गई। जिसके चलते टीम ने पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और गंगोलीहाट को जोडऩे वाले पनार बैरियर पर वाहनों की चैकिंग शुरू  की। पुल पर पहुंची हरियाणा नंबर की पिकप एचआर 66 बी-7075 से 85 पेटी राजस्थान में बनी शराब के साथ ही 6 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।

पूरी टीम ने वाहन में सवार प्रकाश यादव और पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया। शराब बरामद करने वाली टीम में एसओजी, कांस्टेबल, आदि शामिल थे। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रू पये आंकी गई थी। शराब कहां पहुंचाई जा रही थी इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...