रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले कपल किस डे मना रहे हैं । इस दिन कपल्स अपने प्यार को जताने के लिए एक-दूसरे को किस करते हैं । किस डे के मौके पर हम बॅालिवुड के ऐसे किस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर विवाद शुरू हो गया था ।
महेश भट्ट और पूजा भट्ट
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने स्टारडस्ट मैगजीन के लिए अपनी ही बेटी पूजा भट्ट को किस किया था । ये फोटोशूट मैगजीन के कवर पेज पर छापा था । जिसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था । दरअसल, विवाद की वजह महेश भट्ट का कमेंट था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पूजा उनकी बेटी न होतीं तो वे उनसे शादी कर लेते ।
राम जेठमलानी और लीना चंद्रावरक
साल 2015 में देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी ने एक अवॉर्ड फक्शन में मशहूर अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर को किस किया था । इस ‘किस’ की खबर बाद में खूब सुर्खियों में रही ।
दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या
साल 2013 में IPL टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच चल रहा था । जिसे दीपिका और सिद्धार्थ एक साथ बैठकर देख रहे थे । ऐसे में रॉयल चैलेंजर ने जैसे जीत हासिल करने पर सिद्धार्थ ने दीपिका को किस कर दिया । दोनों के इस तरह किस करने की चर्चा खूब हुई थी ।
राखी सावंत और मीका
साल 2007 में जब राखी सावंत मीका की बर्थडे पार्टी में गई थीं । जहां मीका ने उन्हें पकड़ कर जबरदस्ती किस किया था । इस किस के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था । वहीं, राखी सावंत भी मीका की इस हरकत पर भड़क गईं थीं । मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था ।
रोनाल्डो और बिपाशा बसु
फुटबॉल के जाने-माने खिलाड़ी रोनाल्डो ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबके सामने किस किया था । इस खबर ने भारतीय मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं । क्रिस्टियानो और बिपाशा के किस को लेकर इतना विवाद हुआ कि इसके बाद जॉन अब्राहम से उनका ब्रेकअप तक हो गया ।