रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: रिलेशनशिप में हर समय प्यार से रहा जाएं ऐसा हर बार संभव नहीं हो पाता है। हर रिश्तें में लड़ाई-झगड़ा होना एक आम बात है लेकिन छोटी-छोटी गलतफहमियों के चलते अगर आपका रिश्ता टूटने की कगार में आ रहा है तो आप बिल्कुल घबरायें नहीं। बल्कि आप फेंगशुई बटरफ्लाई के उपाय से अपनी लव लाइफ को बेहतर बना सकते है। तो चलिए यहां जानते है कैसे फेंगशुई बटरफ्लाई आपकी लव लाइफ की परेशानियों को छूमंतर कर देंगी-
अगर लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करना है तो एक की बजाय इस तरह की दो तितलियों को रखें और फिर देखिए किस तरह आपके रिश्ते में मिठास घुल जाती है।
प्रेम का भाव बढ़ाने के लिए बेडरूम में फेंगशुई बटरफ्लाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये नीले रंग के पत्थर की बनी होती है।
असल में तितली को उन्मुक्त उड़ान का प्रतीक माना जाता है, इसलिए यह रचनात्मकता पर भी सकारात्मक असर डालती है।
इसे बच्चों के स्टडी रूम में भी रख सकते हैं। स्टडी टेबल के सामने वाली दीवार पर इसे टांग सकते हैं। आप इसे चित्र, पोस्टर या पेंटिंग के रूप में भी आजमा सकते हैं।
इसे घर में ऐसे स्थान पर लगाया जाना चाहिए, जहां से यह स्पष्ट रूपसे नजर आए इसलिए दरवाजे के पीछे इसे कभी नहीं लगाएं।
इसे गैजेट या ज्वेलरी के रूप में भी शरीर पर धारण किया जा सकता है।