मंगलौरः कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की सियासी हलचल चरम पर है। यहां 10 मई को वोटिंग होनी है और मतगणना 13 मई को होनी है। सभी दल प्रचार-प्रसार में पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी धुआंधार रैलियां कर रहे हैं। आज पीएम मोदी ने दक्षिण कर्नाटक के मुदबिदरी में बजरंगबली की जय के नारे के साथ शुरुआत की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास कर्नाटक को हर क्षेत्र में नंबर-1 बनाना है। लेकिन कांग्रेस दिल्ली में बैठे शाही परिवार के लिए कर्नाटक को एटीएम नंबर-1 बनाना चाहती है। उन्होने युवा वर्ग से अपील की है कि उनको अपना कैरियर बनाना है तो यह कांग्रेस के रहते संभव नहीं होगा और अगर कर्नाटक में अस्थिरता रहेगी तो सबका भाग्य भी अस्थिर रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में शांति और विकास की दुश्मन है, कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है और तुष्टिकरण को बढ़ावा देती है। इसलिए जो लोग अपनी प्रगति चाहते हैं वो अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे सेनिकों का अपमान किया है जबकि पूरा देश सेना का आदर और सम्मान करता है। दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है लेकिन कांग्रेस विदेशों में घूम-घूमकर देश को बदनाम करने का काम कर रही है।