बॉलीवुड में ड्रग रैकेट पर संसद में बयान देते हुए सपा सांसद जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन और अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था।
उन्होने कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। इस पर कंगना रनौत ने जया बच्चन से ट्वीट कर पूछा था, “कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने ?
उनके इस बयान के बाद बॉलीवुड के कुछ लोग जमकर उन्हें निशाने पर ले रहे है , तनु और मनु में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर उन्हें लताड़ लगाई है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306472546104008706
वहीं इन सबके बीच आज एक बार फिर कंगना ने ट्वीट करते हुए अपनी राय लोगों के सामने रखी है। आज उन्होंने ट्वीट किया और उस ट्वीट में उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए है।
आपको बता दे, कंगना रनौत ने ट्वीट किया, मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं ! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी।
आगे उन्होंने लिखा कि मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद।
दरअसल जया बच्चन ने राज्य सभा में कहा था, सिर्फ चुनिंदा लोगों की वजह से आप इस इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते है।