1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक आया सामने, फैंस ने यूं किया रिएक्ट

जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक आया सामने, फैंस ने यूं किया रिएक्ट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक आया सामने, फैंस ने यूं किया रिएक्ट

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर उन स्टार्स डॉटर्स में से एक हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से अपनी पहचान बना ली है। जाह्नवी ने काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। जाह्नवी एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/CFfKUM3FGTw/

वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो के चलते काफी सुर्खियां बटोरती हैं। उनकी हर तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो जाती है। इसी बीच जाह्नवी कपूर की एक ब्राइडल लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में जाह्नवी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

जाह्नवी कपूर की इन दिनों ब्राइडल लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जाह्नवी ने हाल ही में बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए ब्राइडल लुक कैरी किया था। दरअसल, मनीष ने हाल ही में अपना नया ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च किया है। उनके इसी ब्राइडल कलेक्शन का हिस्सा जाह्नवी बनीं।

जाह्नवी ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- ‘क्या आपको शहनाई की आवाज सुनाई दे रही है या सिर्फ मुझे ही। मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।’

https://www.instagram.com/p/CFfHVTnloNd/

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, ‘इस वाइव को बहुत एन्जॉय किया।’ आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनके इस ब्राइडल लुक की फोटो का काफी पसंद कर रहे हैं।

वहीं, अबतक इन तस्वीरों को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस ही नहीं, बल्कि स्टार्स भी जाह्नवी के इस अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि सोनम कपूर, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और पंकज त्रिपाठी ने भी लाइक किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...