ईशा अंबानी और आकाश अंबानी के 29 वें जन्मदिन के अवसर पर प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई देते हुए फोटो शेयर की हैl
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के जुड़वा बच्चे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी का शुक्रवार को 29 वां जन्मदिन थाl जन्मदिन के अवसर पर उन्हें कई लोगों ने बधाई दी है।
ईशा और आकाश की 2018 और 19 में शादी भी हो चुकी हैl ईशा अंबानी की शादी आनंद पिरामल से 13 दिसंबर 2018 को हुई थींl वही आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से 9 मार्च 2019 को हुई थीl दोनों के जन्मदिन पर प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
प्रियंका चोपड़ा ने एक क्यूट फोटो शेयर कर लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे ईशु.. आप सदा मुस्कुराते रहेंl’ वही आलिया भट्ट ने आकाश और ईशा अंबानी का फोटो शेयर कर लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे ईशा और आकाश, आपको जीवन में सभी खुशियां और प्यार मिलेl’
ईशा और आकाश का जन्मदिन और खास तब हो गयाl जब टीना अंबानी ने एक खास नोट दोनों के लिए लिखाl अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने एक नोट लिखते हुए कहा, ‘आकाश तुम बहुत ही अच्छे बच्चे होl 4
आपको बढ़ते हुए देखना बहुत अच्छा रहाl आपकी वजह से हम सभी गौरवान्वित हुए हैंl ईशा आप बहुत मस्ती करती थी और अब आप एक बहुत ही अच्छी महिला बन गई हैl’