1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. मार्च में इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा स्कूटर, TVS के दो स्कूटर बिक्री में टॉप-5 के अंदर

मार्च में इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा स्कूटर, TVS के दो स्कूटर बिक्री में टॉप-5 के अंदर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मार्च में इस कंपनी ने बेचे सबसे ज्यादा स्कूटर, TVS के दो स्कूटर बिक्री में टॉप-5 के अंदर

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: भारतीय बाजारों में दो पहिया वाहनों में सबसे ज्यादा धाक हीरो मोटोकॉर्प की ही है, जबकि बात करें स्कूटर की तो देश में स्कूटर को दोबारा हॉट सेलिंग प्रोडक्ट बनाने में होंडा के एक्टिवा की अहम भूमिका है। एक्टिवा को बिक्री के मामले में देखा जाय तो कोई दूसरा छू भी नहीं सकता। मार्च महीने में इसकी कुल 1,99,208 यूनिट्स बिकी और इस तरह ये देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इसमें 110 सीसी और 125 सीसी दोनों मॉडल आते हैं। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 67,843 से 78,797 रुपये के बीच है।

नंबर दो पर टीवीएस मोटर कंपनी का जुपिटर है, जो देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। 110 सीसी के इस स्कूटर की मेटल बॉडी और कई वैरिएंट ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। मार्च महीने में इसकी 57,206 यूनिट्स बिकीं। बात करें दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 64,437 रुपये से शुरू होती है।

इसके बाद नंबर तीन पर सुजुकी मोटर्स भी अपना स्थान बना ली है। आपको बता दें कि सुजुकती को भारतीय बाजार में अपने दोपहिया वाहन पेश किए हुए बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। लेकिन इसके स्कूटर एक्सेस 125 ने बाजार में जबरदस्त पकड़ बनाई है। मार्च में महीने में इसकी कुल 48,672 यूनिट्स बिकी हैं। जबकि इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 71,000 से 80,200 रुपये के बीच है।

इसके बाद नंबर चार पर मोटरसाइकिल की बिक्री के मामले में टॉप पर रहने वाली हीरो मोटोकॉर्प का ‘हीरो प्लेजर प्लस’  है। जो मार्च के बेस्ट सेलिंग स्कूटर में चौथे नंबर पर रही है। इसकी मार्च में कुल 28,516 यूनिट्स बिकी हैं। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 58,900 रुपये से शुरू होती है।

इसके बाद नंबर पांच पर टीवीएस मोटर्स का एनटॉर्क 125 सीसी इंजन क्षमता का स्कूटर है। फाइबर बॉडी के बने इस स्कूटर की खास बात इसके डिजिटल फीचर्स और इसके इंजन की पावरफुल परफोर्मेंस है। मार्च 2021 में 26,851 यूनिट्स बिक्री के साथ ये टॉप-5 सेलिंग में 5वें नंबर पर है। दिल्ली में इसका एक्स-शोरूम प्राइस 71,095 से 81,075 रुपये तक है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...