नई दिल्ली: हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस शूटिंग या अन्य से दूर अभी है। हाल के एक पोस्ट में, एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें हिना खान बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है। साथ ही फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। वही, हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एयरपोर्ट से तस्वीरें भी शेयर कीं।
View this post on Instagram
हालांकि हिना खान के ऊपर ट्रोलर्स की बातों का जरा भी फर्क नहीं पड़ता। तभी तो मौका मिलते ही वो इंस्टा पर अपने बोल्ड और खूबसूरत लुक की तस्वीरें साझा कर ही देती हैं। लेकिन जैसे ही हिना खान एयरपोर्ट पर नजर आईं। उनका फैशन सेंस हर किसी को भा गया।
View this post on Instagram
वही, जहां पर उन्होंने लाल रंग की रोम्पर ड्रेस पहन रखी थी। जो कि समर वेकेशन के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट थी। वहीं इस ड्रेस को देख हर स्टाइलिश लड़की के मन में इने पहनने का ख्वाब आएगा। लाल रंग के रोम्पर ड्रेस जिसकी हाफ स्लीव और बंद गला था। वहीं नेकलाइन पर थोड़ी सी रफल डिजाइन भी बनी थी।
हिना खान टेलीविजन सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी उपस्थिति के बाद एक घरेलू नाम बन गई, जिसका प्रीमियर 2009 में हुआ। वह कसौटी ज़िंदगी की कइ सीक्वल में कोमोलिका के रूप में भी दिखाई दी। हिना ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की 2020 की फिल्म हैक के साथ।