नागिन फेम एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं। हिना की तसवीरों पर फैंस खूब कमेंट्स करते है। बिग बॉस की तूफानी सीनियर ने एक बार फिर ट्रेडिशनल लुक में तसवीरें शेयर की थी।
वही, टीवी से बॉलीवुड तक अपनी राह बनाने वाली हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। पहले ‘बिग बॉस 14’ को लेकर हिना खान चर्चा में रहती थीं तो अब वहीं एक बार फिर वह अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए सुर्खियों में आ गई हैं।
हाल ही में हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल आउटफिटन में नजर आ रही हैं। वीडियो में हिना खान ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। हिना खान इस वीडियो में काफी क्यूट एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं। एक्ट्रेस की अदाएं और उनके एक्सप्रेशंस को देख फैन्स भी उनके दीवाने हो गए हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हिना खान ने अपने लुक और अपने अंदाज से इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो। इससे पहले भी एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं। हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर नजर आई थीं।
शो में उनके साथ सीनियर के तौर पर गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने भी एंट्री की थी। आखिरी बार एक्ट्रेस नागिन 5 में नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग से लेकर उनका लुक कमाल का था। नागिन में भले ही हिना 3 एपिसोड के लिए आई हों, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।