नई दिल्ली : उत्तराखंड की धामी सरकार ने शासन में आते ही राज्य की जनता के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। जिससे राज्य की जनता खुशी से झूम उठी है। गौरतलब है कि राज्य के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। इसी तरह 200 यूनिट तक के बिल पर 50 पर्सेंट की छूट होगी।
गुरुवार को हरक सिंह रावत ने कहा कि, ‘राज्य में ऐसे करीब 13 लाख उपभोक्ता हैं जो 100 से 200 यूनिट बिजली खर्च करते हैं। इनमें से 100 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वालों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसी तरह 101 से 200 यूनिट प्रतिमाह खर्च करने वालों को 50 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
बुधवार को राज्य के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने ऊर्जा भवन में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। मंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि इस योजना का प्रस्ताव बनाकर जल्द सौंपें ताकि इसे कैबिनेट में पेश किया जा सके। बता दें कि हाल ही में तीरथ सिंह रावत के बाद पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सीएम का पद का संभाला है। इसके बाद से वे लगातार राज्य और राज्य की जनता के हित को लेकर कई काम कर रहे है।
आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुफ्त बिजली का ऐलान किया है। उन्होंने कहा था कि सत्ता में आते ही पहले उनकी कलम इस योजना पर चलेगी, जिससे पंजाब की जनता मुफ्त बिजली की सुविधा उठा सकें।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल है, जिनकी दिल्ली में सरकार है। यहां भी वे दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली का लाभ दे रहे है। और वे लगातार दूसरी बार दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए।