पिछले कुछ दिनों में सोने और चांदी के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है। दरअसल सोने की कीमत 45हज़ार रुपये 10 ग्राम से लेकर 56 हज़ार रूपये तक चली गई है।
केंद्रीय बैंकों द्वारा की गई ब्याज दरों में कटौती, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से लगातार कीमती धातुओं में लोग निवेश कर रहे है जिसके कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो रही है।
दरअसल आने वाले फेस्टिवल सीजन में माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में चांदी का भाव 90,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकता है जबकि सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है।
सोने का भाव दिवाली तक 60,000 रुपये प्रति किलो तक जाने की संभावना लगभग सभी जानकार जता चुके है।
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता का अनुमान है कि सोने का भाव दिवाली तक 59,000-60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी का भाव 88,000-90,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकता है।