श्रीनगर गढ़वाल में एक व्यापारी के कोरोना संक्रमित मिलने पर सब्जीमंडी को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि श्रीकोट स्थित एक रेस्टोरेंट कर्मचारी के भी संक्रमित मिलने पर श्रीकोट में 26अगस्त तक बाजार बंद किया गया है।
मेडिकल कॉलेज के एमआरयू और स्किन विभाग के दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं जिन्हें परिवारसहित होम आइसोलेशन में रखा गया है। व्यापारसभा जिलाध्यक्ष ने बिना जांच दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों से कोरोना संक्रमण फैलने का आरोप लगाते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही नहीं होने पर बाजार बंद किये जाने की चेतावनी दी है।