1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ईडी ने की करोड़ों की संपत्ति जब्त।

ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ईडी ने की करोड़ों की संपत्ति जब्त।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ICICI बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर औऱ उनके परिवार पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने चंदा कोचर के मुंबई स्थित फ्लैट औऱ उनके पति की कंपनी की कुछ संपत्तियों को जब्त किया है। कोचर की जब्त की गई संपत्तियों की कुल कीमत 78 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। आपको बता दें कि चंदा कोचर के खिलाफ ईडी की यह कार्रवाई 2012 में ICICI बैंक से मिले 3,250 करोड़ रूपये के लोन के सिलसिले में किया जा रहा है।

बैंक की कर्जदार विडियोकॉन इडस्ट्रीज द्वारा कोचर के पति की कंपनी में निवेश को लेकर गड़बड़ी के आऱोपों के बाद ICICI की पूर्व सीईओ चंदा कोचर ने अक्टूबर 2018 में इस्तीफा दे दिया था। अभी हाल ही में उन्होंने अपने खिलाफ बैंक से जारी बर्खास्तगी लेटर को बंबई हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कोचर ने कोर्ट से उस लेटर को वैध घोषित करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने अक्टूबर 2018 में जल्दी रिटायरमेंट की घोषणा की थी और बैंक ने स्वीकार कर लिया था।

जबकि कोचर को बैंक से मिले लेटर में कहा गया था कि उनके खिलाफ जारी जांच को देखते हुए उन्हें बर्खास्त किया गया है। बैंक ने उन्हें 2008 से मिलने वाले तमाम लाभों को निरस्त कर दिया था। यह रकम काफी बड़ी आंकी जा रही है।

दरअसल ये मामला विडियोकॉन ग्रुप को साल 2012 में ICICI बैंक से 3,250 करोड़ रूपये के लोन का है। यह लोन कुल 40 हजार रूपये का एक हिस्सा था जिसे विडियोकॉन ग्रुप ने एसबीआई के नेतृत्व में 20 बैंकों से लिया था। विडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत पर आरोप है कि उन्होंने 2010 में 64 करोड़ रूपये के न्यूपावर रीन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड को दिए थे। इस कंपनी को धूत ने दीपक कोचर और दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर खड़ा किया था।

इस पूरे मामले में ऐसे आरोप है कि चंदा कोचर के पति दीपक कोचर समेत उनके परिवार के सदस्यों को कर्ज पाने वालों की तरफ से वित्तीय फायदे पहुंचाए गए। ICICI बैंक से लोन मिलने के 6 महीने बाद धूत ने कंपनी का स्वामित्व दीपक कोचर के एक ट्रस्ट को 9 लाख रूपये में ट्रांसफर कर दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...