जब भी किसी भवन का निर्माण होता है तो उसे वास्तु के हिसाब से बनाया जाता है ताकि उस घर में रहने वालों को कोई दिक्क्त नहीं हो लेकिन कई बार हमारी छोटी छोटी गलतियां होती है जो उस घर के वास्तु को बिगाड़ देती है।
कई बार घर के सदस्य जाने अनजाने कुछ ऐसी गलती करते है जिसके कारण घर में धन की कमी होती है वही वाद विवाद होना शुरू हो जाते है।
कई घरों में देखा जाता है कि ईशान कोण में पूजा घर तो होता है लेकिन उसके अलावा कई भारी तरह के सामान उस कोने में रख दिए जाते है। अपने पुर्वजो की तस्वीर भी कई लोग लगा देते है।
ऐसा नहीं करना चाहिए। ईशान कोण को जितना आप खाली रख सकते है रखिये। इसके अलावा कई जगह देखा गया है कि पानी का अपव्यय होता है। नल खराब रखते है। नलों से पानी टपकता रहता है।
अगर आपके घर में ऐसा है तो तुरंत इसको ठीक करिये। पानी का अधिक खर्च और पानी का टपकते रहना धन की कमी की और संकेत करता है।
इसके अलावा हो सके तो अपने घर की छत को साफ़ रखे और कोई भी कबाड़ घर में हो तो उसे तुरंत बाहर निकाले ना की छत पर रखे। इससे राहु ख़राब होता है।