1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. New Poster: मंलग के नए पोस्टर में एक दूसरे को किस करते नजर आए ऑदित्य-दिशा

New Poster: मंलग के नए पोस्टर में एक दूसरे को किस करते नजर आए ऑदित्य-दिशा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
New Poster: मंलग के नए पोस्टर में एक दूसरे को किस करते नजर आए ऑदित्य-दिशा

ऑदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘मलंग’ में बीजी हैं, इस फिल्म में उनकी हिरोइन दिशा पटानी बनी हैं। और दोनों इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर हर जगह धमाल मचा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B64wryNAg00/

दरअसल, दोनों की फिल्म मलंग का पोस्टर रिलीज किया गया है, जो इस वक्त खुब वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में आदित्य-दिशा को अपने कंधो पर उठाए हुए हैं और दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर 3 जनवरी को रिलीज हुआ था जिसमें आदित्य अपनी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग नजर आ रहे थे। वहीं अब इस पोस्टर में भी दोनों खूब धमाल मचा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B62ENQpgJ3p/

बताते चलें कि, इस पोस्टर में दोनों के बीच रोमांस और सिज़लिंग केमिस्ट्री की झलक देखने मिल रही है। फिल्म का दमदार कांसेप्ट और यह पोस्टर दर्शकों को और एक्साइटेड करने वाला है। वहीं दोनों को लेकर हाल ही में यह भी खबर आई थी कि, ‘मलंग’ में एक अंडरवॉटर किसिंग सीक्वेंस परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

https://www.instagram.com/p/B62d_nuATul/

मोहित सूरे के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 7 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में दोनों के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम भूमिका में हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...