मशहूर यूट्यूब धनाश्री वर्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। धनाश्री वर्मा अपने डांस से सबको सकते में डाल देती हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ मंगनी करने के बाद धनाश्री वर्मा को काफी फेम मिला।
अब हाल ही में धनाश्री वर्मा का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धनाश्री वर्मा सिंगर दर्शन रावल के साथ मिलकर उनके फेमस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि धनाश्री वर्मा दर्शन रावल के साथ ‘दिल मेरा ब्लास्ट’ पर परफॉर्म कर रही हैं। धनाश्री वर्मा के इस वीडियो को डांस क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो में डांसर के स्टेप्स काफी जबरदस्त लग रहे हैं। धनाश्री वर्मा के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
धनाश्री वर्मा के इससे पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं। बता दें कि युजवेंद्र चहल की मंगेतर पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन अपने डांस से भी उन्होंने जबरदस्त पहचान बनाई हुई है।
जहां इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 20 लाख से ज्यादा है तो वहीं यू-ट्यूब पर भी उनके सब्सक्राइबर की संख्या 20 लाख हो चुके हैं।