1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. नंदा देवी पर पड़ रहा ग्लोबल वार्मिंग का असर,1980 के बाद से लगातार कम हो रही है बारिश

नंदा देवी पर पड़ रहा ग्लोबल वार्मिंग का असर,1980 के बाद से लगातार कम हो रही है बारिश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
नंदा देवी पर पड़ रहा ग्लोबल वार्मिंग का असर,1980 के बाद से लगातार कम हो रही है बारिश

विश्व धरोहर दर्ज नंदा देवी पर्वत पर मौसम के बदलाव का असर पड़ा है। प्रदेश के कुछ वैज्ञानिकों ने हाल में एक शोध किया है, जिसमें सामने आया है कि नंदा देवी के आठ मुख्य ग्लेशियरों का करीब 26 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तक कम हुआ है।

जून में प्रकाशित एक अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र के मुताबिक क्षेत्र में 1980 के बाद से ही बारिश कम हो रही है, वैश्विक तापमान बढ़ने के कारण भी ग्लेश्यिर सिकुड़ रहे हैं जिसका सीधा असर ग्लेशियरों पर इसका प्रभाव पड़ा है। ऋषि गंगा का जल संग्रहण क्षेत्र करीब 690 वर्ग किलोमीटर का है। 1980 में यहां ग्लेश्यिर करीब 243 वर्ग किलोमीटर में फैले हुए थे। 2017 तक आते-आते इस क्षेत्र में ग्लेश्यिर करीब 26 वर्ग किलोमीटर कम हो गए।
इस शोध में नंदा देवी में ऋषि गंगा जल संग्रहण क्षेत्र के आठ ग्लेश्यिरों के बदलाव का 1980 से लेकर 2017 तक का अध्ययन किया गया। सेटेलाइट डाटा, स्थानीय मौसम केंद्रों से प्राप्त जानकारी का उपयोग किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...