कोरोना वायरस के कारण इस वक्त हर तरफ अफरा तफरी मची हुई है, यहां तक वैश्विक बाजार से लेकर तेल पर भी इसका भारी असर देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ इसके संक्रमण से लोगों में कोहराम मचा हुआ तो वहीं, इस वक्त कच्चे तेल के दामों में भी भारी गिरावट आई है।
बताते चलें कि, अंतराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चे तेल के दाम जनवरी के बाद से अब तक करीब 64 डॉलर से घटकर 32 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं। और पेट्रोल-डीजल के दाम चूंकि रोजाना तय होते हैं, लिहाजा इस गिरावट के चलते 11 जनवरी से 14 मार्च की अवधि में पेट्रोल की खुदरा कीमत 76.01 से घटकर 69.87 और डीजल का 69.17 से घटकर 62.58 रह गई हैं।
हालांकि इससे ग्राहकों को कुछ खास फायदा नहीं मिल रहा है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, मौजूदा वित्तीय हालात में बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों के लिए जरूरी राशि जुटाने के लिए इस अतिरिक्त बढ़ोतरी का उपयोग होगा। दिल्ली में पेट्रोल की बात करें तो, शनिवार को 69.87 रुपए प्रतित लीटर हो गया। दिल्ली के अलावा कोलकाता मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम 72.57 रुपए लीटर हो गया है।