नई दिल्ली : देश में जारी कोरोना संकट के बीच ऐसे कई खबरें सामने आई जिसने निजी अस्पतालों पर कई सवाल खड़ा किये। चाहे वो हॉस्पिटल बिल को लेकर हो या मेडिकल प्राइस को लेकर। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में स्थित मैक्स हॉस्पिटल की एक खबर सामने आई थी, जिसके बिल ने लोगों के होश उड़ा दिये। और ये सोचने को मजबूर कर दिया की आखिर एक आदमी के इलाज का बिल 1.8 रुपये कैसे।
Whats the maximum you have heard a hospital charging for curing Corona?? 25 lacs? 50 lacs?..no it’s whopping 1.8 cr! .@MaxHealthcare Saket charged this unbelievable amount to a wife for her husband n then shouted at her when she took my help to ask for a discount. Heartless!..1/2
— Adv. Somnath Bharti सोमनाथ भारती: कोरोना हारेगा! (@attorneybharti) September 6, 2021
वहीं इस बिल के खबरों में छाने के बाद मैक्स हॉस्पिटल ने सफाई दी है। अस्पताल ने बताया कि डिस्चार्ज के वक्त मरीज और उसके परिवार वाले संतुष्ट थे। इसके अलावा उन्हें इलाज की कीमत के बारे में वक्त-वक्त पर जानकारी दी गई थी।
साढ़े चार महीने अस्पताल में भर्ती रहा मरीज
मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) ने कहा कि, ‘मरीज को 28 अप्रैल को इमरजेंसी में लाया गया था और उन्हें कोरोना वायरस (Coronavirus) हुआ था। इसके साथ ही मरीज को निमोनिया की भी शिकायत थी और हालत काफी गंभीर थी। 10 मई को मरीज को एक्मो मशीन (Ecmo Machine) लगाई गई और उन्हें 75 दिन तक एक्मो मशीन पर रखना पड़ा। 23 जुलाई को मशीन हटाई गई। मरीज को 16 अगस्त तक आईसीयू में रहना पड़ा। मरीज कुल साढ़े चार महीने अस्पताल में रहा।’
And Dr. Gurpreet Singh, who is not the treating doctor but the Group head of Max Hospitals at Saket, was heartlessly boastful saying that family should be grateful to us that we saved the patient and not complain of the 1.8 cr bill. Max Hospital is the new God we need to worship!
— Adv. Somnath Bharti सोमनाथ भारती: कोरोना हारेगा! (@attorneybharti) September 6, 2021
आप विधायक ने उठाया मुद्दा
यह मामला तब सामने आया जब आम आदमी पार्टी (AAP) के मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने मैक्स अस्पताल, साकेत में कोविड के इलाज के लिए कथित तौर पर 1.8 करोड़ रुपये चार्ज करने को लेकर सवाल किया कि क्या आजतक इतना बिल किसी अस्पताल ने लिया है?
Letter to @MoHFW_INDIA @mansukhmandviya urging him to call for an explanation from @MaxHealthcare as to why a patient was charged 1.8 crores.Delhi Govt should do the same
Also to set up independent regulator for Health & Pharmaceuticals industry@attorneybharti @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ikr2CaVAql— Manish Tewari (@ManishTewari) September 8, 2021
कांग्रेस नेता ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी
इस मामले पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा है और ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एक रेगुलेटर नियुक्त करने की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मैं आपसे तुरंत स्पष्टीकरण मांगूंगा कि अस्पताल ने एक मरीज से इतनी अधिक राशि क्यों और कैसे ली। चाहे वह कितना भी अस्वस्थ हो या ना हो।’ उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को तुरंत एक रेगुलेटर नियुक्त करने के लिए एक विधेयक लाना चाहिए।
Max hospital bill corona.
Rs-/15 lakhs😒 pic.twitter.com/AAxGB54ft2— Ravi chauhan (@Ravicha83194686) June 27, 2020
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि, कोरोना काल में ऐसे कितने ही बड़े बिल मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) ने लोगों को दिए हैं और उनसे पैसे भी वसूले हैं। शायद मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) उन बहुत से अस्पतालों में से एक हो, जहाँ आज भी रोगियों और उनके परिवारों का शोषण हो रहा हो। फिलहाल (Max Hospital) द्वारा लोगों को कोरोना इलाज के कुछ बिल हम आपको दिखा रहे हैं, जो शायद ऐसे ही किसी बड़े घपले की मात्र सुगबुगाहट ही हो।