बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी पर बनी फिल्म “छपाक ” बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी है, फिल्म ने शुक्रवार को भी धीमी शुरुआत की थी।वहीं शनिवार को भी फिल्म की कमाई में कुछ ख़ास नहीं दिखा।
फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए ट्वीट किया है की छपाक ने पहले दिन 4.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को मल्टीप्लेक्स में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, टायर 2 और टायर 3 शहरों और मास सर्किट में फिल्म को दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं।
फिल्म छपाक ने दूसरे दिन 6.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और ऐसे में फिल्म की 2 दिन की कुल कमाई लगभग 12 करोड़ हो गयी है और जैसा की उम्मीद की जा रही थी की फिल्म दीपिका पादुकोण की वजह से बेहतरीन बिज़नेस करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
आपको बताते चले की फिल्म छपाक भारत में लगभग 1700 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है और कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और राजस्थान ने छपाक को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है।