साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को है और उस दिन चन्द्रमा मिथुन राशि में रहने वाला है तो आइये जानते है की 12 राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है ? यह ग्रहण रात 10 बजकर 37 मिनट से लेकर 11 जनवरी को देर रात 2 बजकर 42 मिनट तक बना रहेगा। इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे से भी ज्यादा रहने वाली है।
इस राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण तीसरे भाव से हो रहा है जिसके कारण आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और यात्रायें शुभ रहेगी।
इस राशि के जातकों के लिये चंद्र ग्रहण दूसरे भाव से हो रहा है जिसे की वाणी और धन का स्थान माना गया है जिसके कारण धन की हानि और वाणी के द्वारा काम बिगड़ने के योग बन रहे है।
इस राशि के जातको के चंद्र ग्रहण लग्न से हो रहा है जिसके कारण आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी लेकिन आपको अहंकार से बचना होगा।
कर्क के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण बारहवे स्थान से हो रहा है जिसे व्यय और यात्राओं का भाव माना गया है, आपको आय व्यय का संतुलन बनाना होगा वही यात्राओं में हानि का योग बनेगा।
इस राशि के जातको के लिये ग्रहण लाभ स्थान से हो रहा है जिससे यह ग्रहण आपके लिए शुभ रहेगा, लाभ में वृद्धि और नये अनुबंध मिलने की सम्भावना है।
कन्या राशि के जातकों के लिये चंद्र ग्रहण दशम स्थान से हो रहा है जिसे कर्म स्थान माना गया है, इसके कारण आपको कार्यस्थल पर थोड़ी सी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
इस राशि के जातकों के लिये यह ग्रहण भाग्य स्थान से हो रहा है जिसके कारण आपको धार्मिक कार्यो में संलग्न रहने की सलाह दी जाती है, भाइयो से बेवजह विवाद हो सकता है।
वृश्चिक के जातकों के लिये यह ग्रहण आठवें भाव से हो रहा है जिससे आकस्मिक घटनाओं और चोट का विचार किया जाता है, वाहन सावधानी से चलाये क्यूंकि चोट के योग दिखाई दे रहे है।
इस राशि के लिये यह ग्रहण सप्तम स्थान से हो रहा है जिसके कारण आपका अपने प्रेमी या जीवनसाथी से बेवजह विवाद हो सकता है। व्यापारी वर्ग साझेदारी में सोच समझकर निर्णय ले।
मकर के जातको के लिए यह ग्रहण छटे स्थान से हो रहा है जिससे प्रभाव से रोग से मुक्ति मिलेगी वही शत्रु वर्ग कमजोर होगा।
इस राशि के जातकों के लिये यह ग्रहण पंचम स्थान से हो रहा है जिसके कारण संतान का ध्यान रखना होगा वही प्रेम सम्बन्ध के लिये समय अनुकूल है।
मीन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण चौथे स्थान से हो रहा है, जिसके कारण माता को स्वास्थ्य की हानि, संपत्ति विवाद वही मानसिक तनाव के योग है।