1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. चमोली: ठेकेदारों के खिलाफ चमोली जिला प्रशासन सख्त

चमोली: ठेकेदारों के खिलाफ चमोली जिला प्रशासन सख्त

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चमोली: ठेकेदारों के खिलाफ चमोली जिला प्रशासन सख्त

{ चमोली से पूरण की रिपोर्ट }

लाॅक डाउन के दौरान मजदूरों को पैदल ही अपने घरों को जाने के लिए मजबूर करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ चमोली जिला प्रशासन सख्त हो गया है। एनएचआईडीसीएल की एनकेजी कम्पनी, भारत कम्पनी हिलवैज, टीडीसी विजय एण्ड सन के कुछ ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। साथ ही हाइवे से पैदल घरों को जा रहे मजदूरों को गौचर में रोक कर वापस वाहन से कार्य स्थल पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि इन कम्पनियों में काम करने वाले मजदूर पैदल ही अपने घरों को निकल रहे थे । दैनिक जागरण ने इन मजदूरों की परेशानी विस्तार से रविवार के अंक में प्रकाशित की थी। गौचर पुलिस चेकपोस्ट पर ऐसे 103 मजदूरों को पैदल ही अपने घरों को जाने के दौरान जिला प्रशासन ने रोककर पूछताछ की गई, तो पता चला कि उनके ठेकेदारों ने उनके भोजन की कोई व्यवस्था नही की है ठेकेदार स्वयं कार्यस्थल से गायब है।

जिस कारण वे अपने घरों को लौट रहे है। इस पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा है कि कोई भी ठेकेदार अगर अपने कार्य कराने के लिए बाहर से जिले में मजदूर लाया है तो इस लाॅक डाउन की अवधि तक उन मजदूरों की भोजन एवं रहने की व्यवस्था की सम्मपूर्ण जिम्मेदारी उस ठेकेदार की ही है।

अगर किसी भी ठेकेदार की लेवर मजबूरी में इस तरह से लाॅक डाउन के दौरान पैदल ही अपने घरों को निकलते पाई गई तो संबधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मजदूरों को गौचर में भोजन के बाद बस की व्यवस्था कर वापस उनके कार्यस्थलों को भेजा गया। साथ ही ठेकेदारों को हिदायत दी गई की अपने लेवर के लिए भोजन और रहने की व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी मजदूर को फिर भी खाद्यन्न की कोई परेशानी हो रही है तो जिला परिचालन केन्द्र के मोबाइल नंबर 7055753124 पर संपर्क कर सकते है। उनको खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...