हमारा घर वास्तु सम्मत होने के बाद भी कई बार नकारात्मक ऊर्जा सदस्यों को परेशान करती है। ऐसा देखने में आता है कि ऊर्जा का ठीक से संतुलन नहीं होने के कारण रात को नींद लेने में समस्या आती है।
आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जिनको आज़मा कर आप इस समस्या से निजात पा सकते है।
अगर देर तक नींद नहीं आती या बुरे बुरे ख्याल सामने आते है तो रोज़ रात को हनुमान चालीसा पढ़कर सोना चाहिए। चाहे तो बगल में रखकर सो सकते है।
इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा और नींद भी अच्छे से आएगी। इसके अलावा एक और उपाय है जिसे आजमा कर आप नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर सकते है।
आपके पूजाघर में जो पुष्प भगवान के चरणों में समर्पित होता है उसी पुष्प को लेकर आप उसे अपने तकिये के नीचे रख दे। अपने कुल देवता और ईश्वर का नाम लेकर सोये।
ऐसा आप 21 दिन तक लगातार करे और आप देखेंगे की आपको ना सिर्फ नींद अच्छी आ रही है बल्कि आप सकारात्मक भी हो रहे है।