1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट,चांदी के भाव में 4226 रुपये की बड़ी गिरावट

सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट,चांदी के भाव में 4226 रुपये की बड़ी गिरावट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट,चांदी के भाव में 4226 रुपये की बड़ी गिरावट

देशभर के सर्राफा बाजारों में आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट सोना 703 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ खुला। वहीं चांदी आज औंधेमुंह गिर गई है। चांदी का हाजिर भाव आज 4226 रुपये प्रति किलो गिरकर 59915 रुपये पर आ गया है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 21 सितंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे.

धातु22 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)21 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)5063851341-703
Gold 995 (23 कैरेट)5043551135-700
Gold 916 (22 कैरेट)4638447028-644
Gold 750 (18 कैरेट)3797938506-527
Gold 585 ( 14 कैरेट)2962330034-411
Silver 99959915 Rs/Kg64141 Rs/Kg-4226 Rs/Kg

सोमवार की देर रात सोने और चांदी की कीमतों में फिर से भारी गिरावट देखी गई। अमेरिकी डॉलर में आई मज़बूती की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 3 फीसद से ज्यादा लुढ़कर एक महीने के निचले स्तर पर आ गई है। कॉमैक्स पर सोना 1900 डॉलर प्रति औंस के नीचे चल गया।

IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...