सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी अन्य टेलिकॉम कंपनियों से प्रतिस्पर्धा की दौड़ में पीछे नहीं है और यही कारण है कि कंपनी आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर्स व बेनिफिट्स पेश करती रहती है। इस बार भी कंपनी ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहद ही खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को मल्टीपल प्रीपेड प्लान्स के साथ 5GB मुफ्त डाटा का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में डिटेल से।
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए प्रमोशनल ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर में यूजर्स को 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ 5GB हाई स्पीड डाटा बिल्कुल फ्री मिलेगा। इसका लाभ मल्टीपल प्रीपेड प्लान्स के साथ उठाया जा सकता है। इस ऑफर को केवल चेन्नई में ही उपलब्ध कराया गया है और इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य सर्किल्स में यूजर्स को इसका लाभ मिलेगा या नहीं।
BSNL के नए ऑफर का लाभ केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो कि मल्टी रिचार्ज सुविधा का उपयोग करके अपना अकाउंट रिचार्ज करते हैं। ध्यान रहे फ्री डाटा का लाभ केवल तभी उठाया जा सकता है जब यूजर्स अपने मौजूदा वाउचर की वैलिडिटी को खत्म होने से पहले उसे रिचार्ज करा लेते हैं।
BSNL ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि फ्री डाटा का लाभ 98 रुपये, 99 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये और 319 रुपये वाले टैरिफ वाउचर के साथ मिलेगा। यह बेनिफिट केवल 22 दिनों के लिए वैध होगा