1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मतदाता सूची अपडेट के लिए घर-घर नहीं जायेगे बीएलओ, 15 जनवरी को होगी अंतिम सूची जारी

मतदाता सूची अपडेट के लिए घर-घर नहीं जायेगे बीएलओ, 15 जनवरी को होगी अंतिम सूची जारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मतदाता सूची अपडेट के लिए घर-घर नहीं जायेगे बीएलओ, 15 जनवरी को होगी अंतिम सूची जारी

भारत निर्वाचन आयोग ने जनवरी 2021 के आधार पर मतदाता सूची अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया है। इस बार बीएलओ सर्वे के लिए घर-घर नहीं जायेगे । मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 नवंबर तक कर दिया जाएगा। जनवरी 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले इस बार मतदाता सूची को अपडेट करने पर जोर दिया जा रहा है।
निर्वाचन आयोग कार्य साल एक जनवरी को आधार तिथि मानते हुए, नई वोटर लिस्ट जारी करता है। इससे पहले सितंबर में बीएलओ घर -घर आकर सर्वे करने के साथ ही नए मतदाताओं के आवेदन भी स्वीकार करते हैं।
कोरोना काल को देखते हुए इस बार निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम में घर-घर जा कर सर्वे का कार्य नहीं करेगा । तय कार्यक्रम के मुताबिक निर्वाचन मशीनरी 31 अक्तूबर तक खुद ही डुप्लीकेट नाम हटाएंगे और नए मतदान केंद्र बनाने जैसे काम करेगी।
इस अधार पर तैयार प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 16 नवंबर को किया जाएगा। इसके बाद 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच वोटर लिस्ट पर दावे आपत्तियां ली जाएंगी।जिसके बाद अगले साल 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...