1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. देहरादून: कोविड मामले बढ़ने पर वीकेंड पर पर्यटकों पर रोक, जिलाधिकारी ने सख्ती का दिया आदेश

देहरादून: कोविड मामले बढ़ने पर वीकेंड पर पर्यटकों पर रोक, जिलाधिकारी ने सख्ती का दिया आदेश

जिलाधिकारी ने कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की डेली रिपोर्ट मांगी है। इसे लेकर उन्होंने SSP को पत्र लिखा है। सभी थानाध्यक्षों से हर रोज सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन और मास्क नहीं पहनने पर किए गए चालान की रिपोर्ट देने को कहा है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
देहरादून: कोविड मामले बढ़ने पर वीकेंड पर पर्यटकों पर रोक, जिलाधिकारी ने सख्ती का दिया आदेश

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लोग सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को तोड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होता देख प्रशासन हरकर में आ गया है। मसूरी में पर्यटकों के लिए इस वीकेंड से फिर से सख्ती के निर्देश दिए हैं। अब 15 हजार पर्यटकों को ही मसूरी जाने की अनुमति मिलेगी।

आपको बता दें कि पर्यटकों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के  72 घंटे की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किया गया है। साथ ही जिले में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस को सख्ती अपनाने का भी निर्देश दिया गया है। राजधानी देहरादून में संक्रमित लोगो की संख्या 10 के पार पहुंच गई है।

आंकड़ो में बढ़ोत्तरी देख DM आर राजेश कुमार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि वीकेंड पर मसूरी समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए कोविड नेगेटिव जांच रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण, मसूरी में होटल बुकिंग का प्रमाण जरूरी है। मसूरी के लिए दोपहिया प्रतिबंधित रहेंगे। बीते कुछ वक्त से इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। डीएम ने इसका अनुपालन कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की डेली रिपोर्ट मांगी है। इसे लेकर उन्होंने SSP को पत्र लिखा है। सभी थानाध्यक्षों से हर रोज सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन और मास्क नहीं पहनने पर किए गए चालान की रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम ने आशारोड़ी, कुल्हाल, रायवाला चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

सूबे में मंगलवार को कोरोना के 28 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 42 हजार 976 हो गई है। इसमें 24 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख 29 हजार 183 हो गई है। राज्य के अस्पतालों में अब महज 354 एक्टिव मरीज रह गए हैं।

जबकि नैनीताल में 10 साल के एक बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्चे को हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 17 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...