1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. बस एक सिंगल चार्ज में 341 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी Audi के ये धासू कार, कीमत भी सबसे कम है

बस एक सिंगल चार्ज में 341 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी Audi के ये धासू कार, कीमत भी सबसे कम है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बस एक सिंगल चार्ज में 341 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी Audi के ये धासू कार, कीमत भी सबसे कम है

नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट हो या फिर भारतीय बाजार हर जगह इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड पीक पर है। सभी बाजारों में इसकी बढ़ती मांगों को देखकर ऑटो कंपनियां लगातार अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही है। तो वहीं अब जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) भी इस रेस में कूद पड़ी है। जी हां हाल ही में कंपनी ने अपने क्यू4 ई-ट्रॉन (Q4 e-tron) और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक (Q4 e-tron Sportback) मॉडल का फस्ट लुक सभी के सामने लॉन्च किया जिसके फीचर्स देख सभी लोग दिवाने हो गए।

बता दें कि ऑडी की ये दोनों ही कारें 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगी। पहला Q4 35 e-tron कार का एंट्री-लेवल (Base Varient) वेरिएंट होगा, जिसमें 52 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। जो 310 nm टॉर्क के साथ 168 bhp की पॉवर देगा। तो वहीं दूसरा क्यू4 ई-ट्रॉन (Q4 40 e-tron) में 77 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 310 mm टॉर्क के साथ 201 bhp की पॉवर देगा। वहीं बात अगर तीसरे वेरिएंट की करें तो Q4 50 e-tron Quattro वेरिएंट में 77 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 295 bhp की पावर और 460 nm टॉर्क जेनरेट करेगा।

इसी के साथ कंपनी के अनुसार, सिंगल चार्ज पर इस मॉडल का बेस वैरिएंट 341 किमी की ड्राइविंग रेंज देने वाला है। जबकि Q4 40 ई-ट्रॉन और Q4 50 ई-ट्रॉन वेरिएंट 520 किमी से लेकर 497 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने के काबिल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑडी की ये कारें मात्र 6.2 सेंकेड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती हैं और अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये कार 180 kmph तक रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...