1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. कुम्भ राशिफल 2020 : आमदनी में वृद्धि होगी, पढ़िये सम्पूर्ण राशिफल

कुम्भ राशिफल 2020 : आमदनी में वृद्धि होगी, पढ़िये सम्पूर्ण राशिफल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कुम्भ राशिफल 2020 : आमदनी में वृद्धि होगी, पढ़िये सम्पूर्ण राशिफल

नये साल का आगमन हो गया है तो ऐसे में हर व्यक्ति यह जानने को उत्सुक है की उसके लिए नववर्ष कैसा रहेगा ? नौकरी, व्यापार में बनायीं गयी योजनायें सफल होगी ही नहीं वही आपके अपने प्रियजनो के साथ कैसे रिश्ते होंगे ! तो जानते है की कुम्भ राशि के जातको के लिए साल 2020 क्या क्या नयी उम्मीद लेकर आया है।

कैसी रहेगी ग्रहों की स्थिति –

साल की शुरुआत में मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में है जो की उनकी खुद की सामान्य राशि है, राहु मिथुन में वही केतु धनु में है, शनि सूर्य बुद्ध और गुरु भी वही है, शुक्र मकर राशि में है वही साल के पहले दिन चन्द्रमा कुम्भ राशि में होगा।

वर्ष पर्यन्त सभी ग्रहो की स्तिथि में लगातार बदलाव होगा लेकिन शनि मकर में, गुरु धनु में { बीच में कुछ समय वो मकर में होंगे }, राहु 23 सितम्बर को वृष में जायेगे वही उसी दिन केतु वृश्चिक में भी होंगे वही सूर्य हर महीने 1 राशि में गोचर करेंगे। बुद्ध शुक्र और मंगल अपनी अपनी गतियों के साथ राशियों में परिभ्रमण करेंगे।

कुम्भ राशि का सामान्य परिचय –

capricorn-rashifal-2020-new-year-prediction-for-you-love-career-job-health

हमारे मनीषियों ने राशियों को 12 विभाग में विभाजित किया है, मेष राशि से लेकर मीन राशि तक ये 12 राशियां कालपुरुष कुंडली के 12 भावो को दर्शाती है तो उसी क्रम में यह राशि ग्यारहवीं राशि है वही कालपुरुष की कुंडली में यह लाभ स्थान को और बड़े भाइयो को दर्शाती है, इस राशि को शनि की मूल त्रिकोण राशि माना जाता है, इस राशि के जातक आम तौर पर बड़े मेहनती होते है और सभी लोगो को साथ लेकर चलने वाले होते है।

कभी कभी इनका व्यवहार थोड़ा सा कठोर हो जाता है लेकिन स्वभाव से ये काफी नरम दिल होते है, इस राशि में पाप ग्रह होने से जातक गलत तरीके से धन कमाने के बारे में सोचने लगता है, शनि अगर बलवान हो तो जातक उच्च कोटि का व्यापारी होता है वही कुशल राजनीतिज्ञ भी होते है।

अगर इस राशि पर बुद्ध और गुरु का प्रभाव सकारात्मक हो तो जातक अध्ययनशील और कुशल प्रशासक होते है लेकिन नेगटिव प्रभाव में होने से घुटनो में दर्द वही नसों में दर्द जैसी समस्या बनी रहती है।

कार्यस्थल और रोजगार :

capricorn-rashifal-2020-new-year-prediction-for-you-love-career-job-health

सबसे पहले बात करते है की इस राशि के जातको के लिए साल 2020 कैरियर और व्यापार के लिहाज से कैसा रहेगा ? ज्योतिष में कार्य स्थल का विचार दशम स्थान से किया जाता है, वर्ष की शुरुआत में दशम का स्वामी मंगल अपनी ही राशि में बलवान होकर बैठा है जिसके कारण आमदनी में वृद्धि लेकिन कार्यस्थल पर थोड़ा तनाव होने का योग दिखाई दे रहा है।

भाग्येश शुक्र के लग्न में ही गोचर करने के कारण आपको मनोवांछित फल मिलने की सम्भावना दिखाई दे रही है, इस दौरान महिलाओं और व्यापारी वर्ग को लाभ होगा, 24 जनवरी के बाद जैसे ही शनि का गोचर आपके 12 वे भाव में होगा आप साढ़े साती के प्रभाव में आ जायेगे जिसके कारण आपको मानसिक तौर पर सक्षम होना होगा।

साढ़े साती के शुरूआती चरण में कार्यो में बाधायें और बेकार की यात्राओं का योग दिखाई दे रहा है जिसके कारण आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, लाभ स्थान में गुरु का गोचर धन का प्रभाव बनाये रखेगा लेकिन केतु की मौजूदगी धैर्य की परीक्षा ले सकती है।

30 मार्च से 30 जून तक लाभ स्थान के स्वामी गुरु का गोचर 12 वे भाव में शनि के साथ होगा जिसके कारण आप इस दौरान अपने बाहरी सम्बन्धो के माध्यम से धन लाभ प्राप्त करेंगे, विदेश यात्रा का योग बन रहा है।

23 सितम्बर के बाद राहु का गोचर चौथे भाव में होगा जिसके कारण आप और आपके साझेदार के बीच किसी बात को लेकर असहमति हो सकती है वही व्यापारी वर्ग को इस दौरान धन सम्बन्धी मामलो में संयम से काम लेना होगा।

आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा ?

capricorn-rashifal-2020-new-year-prediction-for-you-love-career-job-health

ज्योतिष में रोग का विचार छटे भाव से किया जाता है और इस भाव का कारक मंगल है और राशि कन्या है, वही दुर्घटना का विचार आठवें भाव से किया जाता है और इस भाव का कारक शनि है वही कारक राशि वृश्चिक है, वर्ष की शुरुआत में पंचम राहु और उस पर 4 ग्रहो का प्रभाव है तो पेट के आस पास के हिस्से का ध्यान रखे। शनि की साढ़े साती 24 से शुरू हो रही है जिसके कारण सेहत पर इसका असर नेगटिव ही रहने वाला है।

आपको अपने पैर और अपनी आखों एवं अपनी नसों का विशेष तौर से ध्यान रखना होगा, त्वचा रोग वही छोटी मोटी बीमारी शनि का यह गोचर दे सकता है।

मार्च से जून तक रोग स्थान पर गुरु का प्रभाव रहने के कारण स्वास्थ्य लाभ होगा, कुल मिलाकर इस वर्ष आपको खानपीन का ध्यान रखना होगा और अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना होगा।

प्रेम सम्बन्ध के लिये वर्ष कैसा रहेगा ?

capricorn-rashifal-2020-new-year-prediction-for-you-love-career-job-health

ज्योतिष में प्रेम सम्बन्धो का विचार पंचम स्थान से किया जाता है वही विवाह का विचार सप्तम स्थान से किया जाता है, प्रेम और सप्तम भाव दोनो का कारक शुक्र है, वर्तमान में शुक्र का गोचर लग्न से ही होने के कारण आपको अपनी पत्नी की और से पूर्ण सहयोग मिलने की सम्भावना दिखाई दे रही है, इस दौरान आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य भावनात्मक जुड़ाव और गहरा होगा।

प्रेम सम्बन्धो के लिये राहु का पंचम में गोचर अनुकूल नहीं है ! किसी के प्रेम में पड़ने से पहले सोच ले अन्यथा बदनामी हो सकती है वही प्रेम विवाह में टकराव का संकेत भी केतु दे रहा है। पंचम का राहु अविवाहितों को कोई गलत काम करने के लिए प्रेरित भी कर सकता है इसलिये इस दौरान महिलाओं का सम्मान करे।

23 सितम्बर के बाद बुद्ध और शुक्र के योग से आपका विवाह तय हो सकता है वही नये प्रेम सम्बन्ध की शुरुआत हो सकती है जो शुभ रहेगी।

पारिवारिक जीवन –

capricorn-rashifal-2020-new-year-prediction-for-you-love-career-job-health

ज्योतिष में परिवार का विचार दूसरे और चौथे भाव से किया जाता है, दूसरे भाव से कुटुंब वही चौथे से मांगलिक कार्यो के बारे में विचार होता है, वर्तमान में चौथे भाव का स्वामी शुक्र लग्न में है जिसके कारण आप अपने परिवार के साथ खुशनुमा माहौल में वक्त बितायेंगे वही इस दौरान आपको मान सम्मान भी प्राप्त होगा।

संतान पक्ष की बात करे तो पंचम में राहु और उस पर शनि केतु के प्रभाव के कारण आपको संतान पक्ष का ध्यान रखना होगा, संतान में थोड़ा ज़िद्दीपन आ सकता है वही बच्चे युवा है तो किसी गलत संगत में पड़ सकते है। मार्च से जून के बीच आप अपने परिवार के साथ कही घूमने जा सकते है वही परिवार में किसी मांगलिक कार्यो का आयोजन हो सकता है।

23 सितम्बर के बाद राहु का चौथे स्थान में गोचर परिवार के सदस्यों के बीच तनाव पैदा करवा सकता है वही मां की सेहत इस दौरान नरम रह सकती है इसलिए अपनी मां की सेहत का ध्यान रखे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...