रिपोर्ट: नंदनी तोदी
नई दिल्ली: मिर्ज़ापुर सीजन 2 फेम अली फैज़ल अपनी अदाकारी के बाद काफी चर्चा में है। अब अली फज़ल के नए लुक के लीक होने के बाद फैंस काफी उत्सुक है। दरअसल, अली फज़ल एक नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में लगे हुए है। इस दौरान किसी को भी इस प्रोजेक्ट से सम्बंधित डिटेल्स लीक करना सख्त मना था। हालांकि वैनिटी वैन में वापस जाते समय, अली फज़ल को मीडिया और उनके फैंस ने घेर लिया और उनकी तस्वीरें खींच ली।
इस बार एक्टर का एक अलग लुक सामने आया है, जिसमे उन्होंने सूट पहना हुआ है। इस लुक को लोग हिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘जॉन विक’ से केअनु रीव्स से जोड़ रहे हैं। फिलहाल अभी इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है की अली का किरदार जॉन विक लुक के प्रति कोई समानता रखता है या नहीं।
एक करीबी सूत्र का कहना है, “यह एक टाइट शेड्यूल था और अली सीरीज में एक दिलचस्प भूमिका निभा रहे है। कहानी के बारे में इस वक़्त कुछ भी कहना अपने आप में अन्याय करने जैसा होगा। लुक अपने आप में दिलचस्प है और कोई भी अली को जॉन विक लुक में मिस नहीं कर सकता है। श्रीजीत मुखर्जी द्वारी निर्देशित यह सीरीज की शूटिंग अली के साथ औरंगाबाद के एल्लोरा गुफाओं में किया गया है और इस साल के अंत में एक प्रमुख ओटीटी द्वारा जारी किया जायेगा।”