1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. अजय देवगन ने ‘डॉटर्स डे’ किया सेलिब्रेट, दोनों इस अंदाज में आए नजर

अजय देवगन ने ‘डॉटर्स डे’ किया सेलिब्रेट, दोनों इस अंदाज में आए नजर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अजय देवगन ने ‘डॉटर्स डे’ किया सेलिब्रेट, दोनों इस अंदाज में आए नजर

भारत सहित आज पूरी दुनिया में ‘डॉटर्स डे’  मनाया जा रहा है. डॉटर्स डे के दिन उन्हें गिफ्ट्स दिए जाते हैं और पूरा दिन अच्छे से सेलिब्रेट किया जाता है।

बेटियों को समर्पित इस खास दिन को अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है। ‘डॉटर्स डे’ को खासकर सितंबर महीने के चौथे संडे को मनाया जाता है।

इस बार डॉटर्स डे 27 सितंबर को पड़ा है. लिहाजा पूरी दुनिया में इसे सेलिब्रेट किया जा हा है। अजय देवगन  ने भी इस मौके पर अपनी बेटी न्यासा के लिए एक पोस्ट लिखा है, जो वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/B_MKCKDpCJz/

अजय देवगन  ने ‘डॉटर्स डे’ पर अपनी बेटी न्यासा की एक फोटो शेयर कर लिखा: “मेरी बेटी, न्यासा खुद में बहुत कुछ है।

मेरी सबसे तीखी क्रिटीक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और स्ट्रेंथ भी है। वह अब काफी यंग हो चुकी है लेकिन मेरे और काजोल के लिए वह हमेशा बेबी गर्ल ही रहेगी. हैप्पी डॉटर्स डे।”  अजय देवगन के इस पोस्ट पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B2sz5BYJoYv/

बेटियों से प्यार जताने के लिए ‘डॉटर्स डे’ मनाया जाता है। भारत में बेटी दिवस मनाने की एक और वजह यह है कि बेटी के लिए लोगों को जागरुक करना।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...