बॉलीवुड के कई सितारे हैं जो फिल्मों के अलावा सामाजिक काम करने की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। बहुत से सितारे कई बार लोगों की मदद करते हुए और जरूरत का सामान देते हुए भी नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने भी किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइलिंग सेंस और डांस मूव्स की वजह से फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। इन दिनों उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर वह अपन फोटो, वीडियो और लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बच्चियों और छोटे बच्चों के बीच खाने का पैकेट बांटते हुए नजर आ रही हैं। उर्वशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
इस वायरल हो रहे वीडियो में उर्वशी रौतेला का अंदाज देखने लायक है। उर्वशी ने ऑफ व्हाइट कलर का सलवार सूट पहना हुआ है सिर्फ इतना ही नहीं वह बच्चियों को बड़े ही प्यार से खाने का पैकेट देते हुए नजर आ रही हैं। उर्वशी का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। और वह वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। उर्वशी के फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि उनके इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।