बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की ‘अरब फैशन वीक’ की कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। वह इस फैशन शो में शो स्टोपर थीं, जो वाकई में गर्व की बात है। एक्ट्रेस अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
उर्वशी रौतेला की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं। एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह एक फैशन आइकन भी हैं। अरब फैशन वीक के दौरान ही उर्वशी रौतेला स्टारर फर्न अमेटो की एक शॉर्ट फिल्म भी रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने ‘इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा’ का किरदार निभाया है। इजिप्ट की रानी के किरदार में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
उर्वशी रौतेला को डिजाइनर फर्न अमेटो की शॉर्ट फिल्म में फीचर किया गया था। इसमें वह ‘इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा’ के रोल में दिखाई दीं। उर्वशी ने अपने रोल में जो आउटफिट पहना था, उसका दाम सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। यह ड्रेस बेहतर क्वालिटी के सोने से बनी है, जिसकी कुल कीमत 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 37 करोड़ रुपये है।
उर्वशी रौतेला ने पहले भी अपने स्टाइल और आउटफिट से कई बार सुर्खियां बटोरी हैं। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी में भी उर्वशी का स्टाइल देखने लायक था। उर्वशी रौतेला ने नेहा कक्कड़ की शादी में लगभग 55 लाख का लहंगा पहना था।