1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट की शूटिंग शुरू, सेट की तस्वीर की शेयर

एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट की शूटिंग शुरू, सेट की तस्वीर की शेयर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट की शूटिंग शुरू, सेट की तस्वीर की शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ पर काम शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस एथलीट का किरदार निभा रही हैं। इसी बीच, एक्ट्रेस ने फिल्म सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी चियरफुल है। फिल्म में अपने किरदार के लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की है और एथलीट जैसी बॉडी के लिए अपनी बॉडी पर भी काफी काम किया है।

इस चीयरफुल फोटो के साथ तापसी ने एक कैप्शन में एथलीट के बारे में लिखा है, ‘ अगर आपसे कभी छूट गया हो तो…. वो मुस्कुराती भी है।’ एथलीट के किरदार के लिए एक्ट्रेस को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है और एक्ट्रेस फिटनेस पर खास काम कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं और फिल्म गुजरात में आधारित है।

वैसे तो ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग लॉकडाउन से पहले की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से शूट आगे के लिए टल गया था। दरअसल, पहले एक्ट्रेस ने लगातार मेहनत और वर्कआउट से रश्मि रॉकेट के लिए परफेक्ट शरीर बना लिया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ब्रैक लग गया। इसके बाद एक्ट्रेस को फिर फिटनेस पर ढ़ाई महीने काम करना पड़ा।

बता दें कि एक्ट्रेस रश्मि रॉकेट के अलावा, तापसी पन्नू हसीन दिलरुबा और स्पोर्ट्स ड्रामा शाबाश मिठू में भी काम करने वाली है। शाबाश मिठू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...