बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं। वे अपने खान-पान का भी खास ध्यान रखती हैं, मगर ये क्या? शिल्पा शेट्टी की वड़ा पाव खाते हुए फोटो काफी वायरल हो रही है। शिल्पा बड़े चाव से वड़ा पाव खा रही हैं।
ऐसा ही उनके हाल ही में एक वीडियो में भी देखने को मिला। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी गाड़ी में बैठकर बड़े मजे से वड़ा पाव खाती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी आराम से वड़ा पाव खा रही होती हैं, तभी राज उनका वीडियो बनाने लगते हैं।
कैमरे को देखकर शिल्पा शेट्टी कहती हैं, “राज मुझे रिकॉर्ड कर रहे हैं। आज रविवार है और मैं यह लजीज वड़ा पाव देखकर रह नहीं पाई। क्रिस्प और पालक के पकोड़े। संडे बींज।” शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, “चलते-चलते दिखा वड़ा पाव, तो खाओ-खाओ-खाओ, बनता है भाऊ।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी 13 सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी करने वाली हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई है, जिसके रैपअप सेलिब्रेशन का वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगीय़। शिल्पा शेट्टी एक्टिंग से इतर अपनी फिटनेस के लिए भी खूब जानी जाती हैं।