1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस कंगना रनौत से मिलने पहुंचीं संजय दत्त, कही ये बात, पढ़ें

एक्ट्रेस कंगना रनौत से मिलने पहुंचीं संजय दत्त, कही ये बात, पढ़ें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्ट्रेस कंगना रनौत से मिलने पहुंचीं संजय दत्त, कही ये बात, पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी शूटिंग में भी काफी व्यस्त है। वह अपनी फिल्म थलाइवी का आखिरी शेड्यूल पूरा करने हैदराबाद में है। इस बीच कंगना रनौत को जब पता चला कि वो और संजय दत्त एक ही होटल में रुके हुए हैं तो वह उनसे मिलने पहुंच गईं।

दोनों की मुलालाकत की तस्वीर कंगना ने अपने फैंस के साथ शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि संजय दत्त अब और ज्यादा हैंडसम और हेल्दी नजर आ रहे हैं।

उन्होंने ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंनें लिखा, ‘जब मुझे पता चला कि हम हैदराबाद में एक ही होटल में रुके हुए हैं तो मैं आज उनसे मिलने गई और ये देखकर हैरान थी कि वह पहले से और ज्याहा हैंडसम और स्वस्थ हैं। हम आपकी लंबी जिंदगी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

बता दें, संजय दत्त भी हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के लिए रुके हुए हैं। वह वहां फिल्म केजीएफ 2 की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले संजय दत्त ने बताया था कि उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...